Saturday, September 14, 2024

तरुवर


मन में उठता है ये प्रश्न प्रखर 

तरुवर बनु मैं या बनु प्रियवर


तरुवर बनी तो घाव कंकर के पाऊँगी 

प्रियवर बनी तो आग़ोष में छुप जाऊंगी

तरुवर बनी तो तन्हा श्यामिल रात होगी  

प्रियवर बनी तो रात भर मन की बात होगी 

तरुवर बनी तो हर शाख कंपाती बरसात होगी 

प्रियवर बनी तो हर पल याद वाली बरसात होगी


फिर आता है वह प्रश्न मुखर 

तरुवर बनु मैं या बनु प्रियवर 

 

तरुवर घाव सहकर भी फूलों संग मुस्कराये हैं 

प्रियवर बाँहों में झूलकर भी मुरझाये है 

तरुवर ने तन्हा रातों में पंछियों को गीत सुनाये हैं 

प्रियवर ने रात भर दिल में अश्रु छुपाये हैं

तरुवर ने घनघोर बरसातों में भी भटके मुसाफिर बहलाये है 

प्रियवर ने धीमी बरसातों में भी सूखे ख्वाब भिगाये हैं 


पर क्यों आता है ये प्रश्न उभर 

तरुवर बनु मैं या बनु प्रियवर 


तरुवर भी तो कभी प्रियवर बन जाते है 

मंद हवा से सबका आलिंगन कर जाते हैं

प्रियवर भी तो कभी तरुवर बन जाते है

क्रोध व्यथा द्वन्द सब बन मौन सह जाते है

No comments: